Recent Posts

रिसर्चः जानें भारत में कब होगा कोरोना का 100% खात्मा, दुनिया से महामारी के अंत की तारीख भी बताई

किलर कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। दिसम्बर 2019 से चीन के वुहान से फैलना शुरू हुए इस वायरस से अब तक दो लाख से ज्यादा...

सिडनीः किलर कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। दिसम्बर 2019 से चीन के वुहान से फैलना शुरू हुए इस वायरस से अब तक दो लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं जबकि 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। लॉकडाऊन के चलते दुनिया की आधी आबादी घरों में कैद है। इस सबके बीच कुछ देशों में लॉकडाउन में ढील भी दी जा रही है, लेकिन लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कोरोना से दुनिया को मुक्ति कब मिलेगी? लॉकडाउन पूरी तरह खत्म कब होगा? हम पहले जैसी जिंदगी फिर से कब जी पाएंगे? इन्हीं इस बीच में सिंगापुर से एक उम्मीद भरी खबर आई है।


सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डाटा एनालिसिस के जरिए बताया कि दुनिया से कोरोनावायरस कब तक खत्म होगा। अध्ययन के मुताबिक, दुनिया के सभी देशों से कोरोना का अंत 9 दिसंबर 2020 तक हो जाएगा जबकि भारत से यह पूरी तरह 26 जुलाई तक खत्म हो जाएगा। अमेरिका में 27 अगस्त तक खत्म होने का अनुमान है। इसी तरह स्पेन में 7 अगस्त तक और इटली में 25 अगस्त तक पूरी तरह से कोरोना समाप्त होगा। शोधकर्ताओं ने बताए 3 अनुमानित समय शोधकर्ताओं ने इस महामारी के समाप्त होने के तीन अनुमानित समय बताए हैं। इसके मुताबिक कोरोना 97 फीसदी तक कब खत्म होगा, 99 फीसदी और फिर 100 फीसदी तक कब खत्म होगा। इसे ग्राफ के जरिए समझाया है।
रिसर्चः जानें भारत में कब होगा कोरोना का 100% खात्मा, दुनिया से महामारी के अंत की तारीख भी बताई रिसर्चः जानें भारत में कब होगा कोरोना का 100% खात्मा, दुनिया से महामारी के अंत की तारीख भी बताई Reviewed by Harsh kadam on May 03, 2020 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.