Recent Posts

स्कूल ओर कॉलेज खोलने की तारीख हुई Fix , कॉलेज स्टूडेंट्स को लेकर भी सरकार ने किया ये फेसला .......



15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल


दरअसल, टाइम्सनाउ की खबर के अनुसार, सरकार पहले एक जुलाई से स्कूल खोलने की बात कहा रही थी लेकिन अब स्कूल खोलने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके तहत हरियाणा में अब स्कूल 15 अगस्त के बाद स्कूल खोले जाएंगे। सिर्फ स्कूल ही नहीं, मुख्यमंत्री ने ये भी साफ कर दिया कि राज्य के कॉलेजों में केवल अंतिम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

                        See live TV Free



दरअसल, पहले  सरकार स्कूलों को चरणबंद्ध तरीके से एक जुलाई से स्कूल खोलने का ऐलान किया था। इसके अनुसार कहा गया था कि 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए जुलाई से स्कूल खोल दिए जाएंगे। इसके कुछ दिन बाद छठी क्लास से नौवीं क्लास तक की पढ़ाई शुरू किए जाने की योजना थी। ऐसे में जबकि योजना में बदलाव हो गया है तो 15 अगस्त के बाद स्कूल खोलने को लेकर जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।



कॉलेज स्टूडेंट्स को लेकर भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अंतिम वर्ष के छात्रों को जुलाई में होने वाली परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। बाकी के स्टूडेंट्स को पिछले सेमेस्टर के अंकों के औसत के आधार पर प्रमोट कर दिया जाएगा।

अब खुलेंगे स्कूल, 6 चरणों में होगी पढ़ाई, लागू होगा ऑड-ईवन नियम


1. पहले चरण में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
2. इसके एक हफ्ते बाद नौवीं और दसवीं की पढ़ाई शुरू होगी।
3. तीसरे चरण में दो हफ्ते बाद छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी।
4. इसके तीन हफ्ते बाद तीसरी से लेकर पांचवीं तक की पढ़ाई होने लगेंगी।
5. पांचवां चरण पहली और दूसरी कक्षाओं की शुरुआत का होगा।
6. छठे चरण में पांच हफ्ते बाद अभिभावकों की मंजूरी के साथ नर्सरी व केजी की कक्षाएं शुरू होंगी। हालांकि कंटेनमेंट जोन के स्कूल ग्रीन जोन बनने तक बंद ही रहेंगे।



See live TV Free 



अपनाए जाएंगे ये उपाय


- क्लास में स्टूडेंट्स के बीच 6 फीट की दूरी जरूरी होगी। एक कमरे में 30 या 35 बच्चे होंगे।
- क्लासरूम के दरवाजे-खिड़कियां खुली रहेंगी और एसी नहीं चलाए जा सकेंगे।
- बच्चे ऑड-ईवन के आधार पर बुलाए जाएंगे, लेकिन होम असाइनमेंट प्रतिदिन देना होगा।
- बच्चे सीट न बदलें, इसके लिए डेस्क पर नाम लिखा होगा। रोज वहीं बैठना होगा।
- कक्षाएं शुरू होने के बाद हर 15 दिन में बच्चे की प्रोग्रेस को लेकर पेरेंट्स से बात करनी होगी।
- कमरे रोजाना सैनिटाइज हों, ये सुनिश्चित करना प्रबंधन का काम होगा. मॉर्निंग असेंबली और एनुअल फंक्शन जैसा कोई आयोजन नहीं होगा।
- स्कूल में प्रवेश से पहले छात्रों और स्टाफ की स्क्रीनिंग होगी। स्कूल के बाहर खाने-पीने के स्टॉल नहीं लगाए जाएंगे।
- बच्चों के लिए कॉपी, पेन, पेंसिल या खाना शेयर करने की मनाही होगी. बच्चों को अपना पानी साथ लाना होगा।
- हर बच्चे के लिए मास्क पहनना जरूरी होगी. स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल न रखने पर बच्चे के पेरेंट्स को सूचित किया जाएगा।


ये बातें भी रखनी होगी ध्यान


- चिकित्सा, सुरक्षा या सफाई संबंधी कामों से जुड़े पेरेंट्स को इसकी सूचना पहले ही स्कूल को देनी होगी।
- उन्हीं अभिभावकों को शिक्षकों से मिलने की अनुमति होगी जो फोन पर संपर्क करने की स्थिति में नहीं होंगे।
- पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग नहीं होगी। ट्रांसपोर्ट को लेकर जल्द ही गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
- जहां तक हॉस्टल की बात है तो वहां भी छह-छह फीट की दूरी पर बेट लगाने होंगे।

Read more.....


स्कूल ओर कॉलेज खोलने की तारीख हुई Fix , कॉलेज स्टूडेंट्स को लेकर भी सरकार ने किया ये फेसला ....... स्कूल ओर कॉलेज खोलने की तारीख हुई Fix , कॉलेज स्टूडेंट्स को लेकर भी सरकार ने किया ये फेसला ....... Reviewed by Harsh kadam on June 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.